उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगवाराणसीशिक्षा

पत्रकार समाज का सजग प्रहरी और लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ: सच्चा पत्रकार वही जो चुनौतियों से बगैर घबराए अपनी लेखनी से समाज को दे सही दिशा

पीपीसी की ओर से आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह मैं सैकड़ो पत्रकारों ने लिया हिस्सा

वाराणसी। सारनाथ के बरईपुर स्थित शिवम पैलेस के बैंक्वेट में सोमवार को पत्रकार प्रेस क्लब की और से वार्षिक सम्मान समारोह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पत्रकार प्रेस क्लब ने एक वर्ष में पीपीसी के कितने पत्रकारों तथा उनके सहयोगियों की मदद में कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें जीत दिलाई इसका पूरा विवरण पत्रकार प्रेस क्लब के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष रखा। एक वर्ष में हुए इक्कीस बड़े जीत को भी ब्यौरेवार बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में समाज को जागरूक करने का काम करते हैं। पत्रकार संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए निष्पक्षता और पूरी सच्चाई के साथ प्रत्येक घटना को जनता के सामने लाकर समाज को जागरूक ही नहीं बल्कि पीड़ितों को न्याय भी दिलाने का कार्य करते हैं। पत्रकारों के प्रति शासन प्रशासन काफी संवेदनशील है। पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता समाज को नई दिशा देती है। इसलिए पत्रकार को हमेशा समाज एवं राष्ट्रहित में पत्रकारिता करनी चाहिए। ऐसा करके पत्रकार पत्रकारिता के प्रति अपना सही मायने में दायित्व निभा सकते हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में जहां अनेक अवसर हैं तो वहां बहुत सी चुनौतियों का भी पत्रकारों को सामना करना पड़ता है। श्री पाठक ने कहा कि पत्रकार को हमेशा समाजोत्थान की सोच के साथ पत्रकारिता करनी चाहिए। वे जो भी पत्रकारिता करें, वह तथ्यों पर आधारित हो। सच्चा पत्रकार वही होता है जो चुनौतियों से बगैर घबराए समाज का सही लेखनी के माध्यम से लोगों को जागरूक करे। पीपीसी परिवार की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला को पीपीसी का मोमेंटो व अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्र तथा संचालन दीपक कुमार मिश्रा व अनीश कुमार मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीपीसी के प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा, संतोष पांडे व सोनू सिंह, प्रदेश महासचिव पवन तिवारी,प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मिश्रा,प्रदेश संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्वांचल संयोजक आकाश यादव,पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे, वाराणसी मंडल अध्यक्ष आफताब आलम,मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह, जिलाध्यक्ष वाराणसी पवन पांडे, प्रभारी जिलाध्यक्ष जौनपुर गुलजार अली, चंदौली जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी,भदोही जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे, मऊ जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, आजमगढ़ जिला अध्यक्ष शिवप्रकाश चतुर्वेदी सहित वाराणसी, भदोही,चंदौली, आजमगढ़, मऊ,मिर्जापुर, जौनपुर,गाजीपुर, सोनभद्र के सैकड़ो पत्रकार कार्यक्रम में मौजूद रहे। पत्रकार प्रेस क्लब की ओर से आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!