
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा ग्रामीण विद्युत उपकेन्द्र के पांच फीडरों से ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित फीडरों पर सुबह होते विद्युत कट जाती थी। जिससे पानी को लेकर काफी समस्या होता था। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ सतीश कुमार ने रोस्टर में परिवर्तन कर ग्रामीणों को काफी सहुलियत दिया है। इससे सैकड़ो गांव के हजारों उपभोक्ता को राहत मिलेगी।
सकलडीहा ग्रामीण उपकेंद्र से कुल पांच फीडर सकलडीहा सेकेंड,चहनिया,कमलापुर,कुछमन और नोनार संचालित है। इन फीडरों से हजारों उपभोक्ताओं के सैकड़ो परिवार को बिजलीं दी जाती है। पहले यह बिजलीं सुबह 5 बजकर 30 बजे से 8 बजकर 30 बजे व दोपहर में 12 बजे से 3 बजे का रोस्टर में बिजलीं बंद रहती थी। अब नए शेड्यूल के मुताबिक 9 बजे से 12 और 3 बजे से 6 बजे तक बंद रहेगी। नए शेड्यूल से बुधवार से बिजलीं दी जा रही है। वही इस समय सारणी से सैकड़ो गांवो के हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए नई समय-सारणी लागू कर दी गई है।