
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
अलीनगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई गांव में सात द्विवसीय रामकथा के तिसरे दिन प्रभु श्रीराम के जन्म की कथा सुन लोग विह्वल हो गये। कथा वाचक श्री निरंजानन्द शास्त्री ने कथा कि जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है तब-तब नारायण जन्म लेकर पापियों का संहार करते है। जब रावण का आतंक चरमोकर्ष था तब श्री हरी राजा दशरथ के घर रामरूप में जन्म लेकर रावण जैसे पापी का नाश किए।

राजा दशरथ के घर जब राम लक्ष्मण भरत और शत्रुध्न का जन्म हुआ तक पूरे नगर में बधाई बजने लगी। श्रोत्रावो ने जमकर जय श्रीराम के नारे के उद्घोष से पूरा वातावरण राममय हो गया।

इस दौरान नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष राहुल मिश्र, महानन्द मिश्र, रामबिलास, नामवर, रसिंह, रविप्रकाश, अमित, शुसान्त, रोहित मिश्र, मनीष, ओमप्रकाश मिश्रा, मानोज मिश्रा सहित सैकड़ां श्रोता मौजूद रहे।