
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव में बवली पर स्थित शंकर जी के मंदिर से घंटा बीते रविवार रात्रि चोरी हो गया। जब सुबह पूजा करने पहुंची गांव की महिला ने, तो देखा कि मंदिर से घंटा ही गायब है। इधर-उधर देखने के बाद वह शोर मचाने लगी जब गांव के ग्रामीण इकट्ठा हुए तो देखा की मंदिर से घटा गायब है। ग्रामीणों ने बहुत खोजबीन की पर पता नहीं चला।

चोर ठंड का उठा रहे फायदा
जहां भीषण ठंड में रात्रि के समय लोग अपने घर के अंदर सो रहे हैं तो वही हौसला बुलंद चोरों का चांदी है। इस घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं। और उनका कहना है कि चोरों का हौसला बुलन्द है। यह आगे भी ऐसी घटना कर सकते हैं।
ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रात्रि ग्रस्त बढ़ाने की मांग की है और चोरी पर नकेल कसने की भी बात कही है।