रविदास जयंती पर संतोष कुमार भारती ने पुष्पांजलि अर्पित कर संत शिरोमणि को किया नमन

चंदौली। जिले के सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा बथावर स्थित रविदास मंदिर में रविवार को गुरु रविदास को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा समाज में समरसता स्थापित करने के लिए संत रविदास के बताए गए मार्ग पर चलने का आवाहन किया।
मुख्य अतिथि संतोष कुमार भारती विधानसभा अध्यक्ष सकलडीहा बसपा ने संत रविदास जी को महान संत बताया तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए संत शिरोमणि द्वारा किए गए योगदान की सराहना की।
आपको बता दें कि सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के बथावर स्थित संत रविदास मंदिर में हर वर्ष रविदास जयंती पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें सकलडीहा क्षेत्र के रविदासियों सहित अन्य जिलों के सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचते हैं। शनिवार को रविदास जयंती के अवसर पर बिरहा व भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें बिरहा स्टार गायक शिवचरण दीवाना रहे।
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष केशव कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन मौर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान दास यादव, महामंत्री दीप सागर संत, उपाध्यक्ष संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष दिवेश सागर संत, कार्यकर्ता सतीश, शशिकांत, रविकांत, प्रिंस, दुलारे, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
वही अध्यक्ष केशव कुमार ने संत रविदास मंदिर में पहुंचकर संत शिरोमणि का पूजन अर्चन कर उनके आदर्शों पर चलने का आवाहन किया तथा समाज में व्याप्त कुरीतियां छुआछूत जाति विद्वेष आदि को मिटा कर विश्व बंधुत्व की भावना कायम करने समाज में समरसता का भाव स्थापित करने के लिए संत रविदास के बताए गए मार्ग पर चलने का आवाहन किया है।