
परिवर्तन न्यूज चंदौली
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी से महज 30मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी के नाक के नीचे ओम ज्वेलर्स आभूषण की दुकान में शनिवार की देर रात हौशला बुलंद चोरो ने लगभग 10लाख से ज्यादा क़ीमत के सोने, चांदी के आभूषण सहित एक लाख रूपये नकदी चोरी कर चोर फरार हो गए।

मोहरगंज बाजार स्थित पुलिस चौकी से महज 30मीटर की दुरी पर मौजूद ओम जवेलर्स की दुकान के मालिक दीपू सेठ ने प्रतिदिन की भांति सायं दुकान बंद कर घर पर चले गए थे। इसी बीच शनिवार की अर्द्धरात्री में हौशला बुलंद चोरो ने दुकान के सामने लगे सीसी कैमरा के सामने पहुंचकर कैमरा को क्षतिग्रस्त करते हुए दुकान में घुस गए और लोहे कि अलमारी का ताला काटकर उसमे रखे गये कई थान सोने व चांदी के आभूषणांे व एक लाख रूपये नकदी सहित अन्य सामान निकाल कर बगल स्थित एक निर्माणाधीन कटरे में लें जाकर सभी आभूषण निकलकर बंदर बाट कर लिए और खाली डिब्बा छोड़कर फरार हो गए।
सुबह होने पर आस-पास के लोगो ने ज़ब दुकान का टुटा सटर खुला हुआ देखा तो दुकान के मालिक दीपू सेठ को चोरी जानकारी दी मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना देख रोने लगा और घटना की सूचना मोहरगंज पुलिस चौकी प्रभारी व बलुआ थाना प्रभारी को मोबाईल से सूचना दिया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल में जुट गई। दुकान के मालिक दीपू सेठ ने बताया कि चोरो ने दुकान में लगभग दस लाख रूपये से ज्यादा के सोने, चांदी के गहने व एक लाख नकद चोरी हुआ हैं।
चोरो के इस सहासिक कारनामें से मोहरगंज बाजार के लोग सकते में आ गये। कारण कि चोरी करके महज 20मीटर की दूरी बंदरबाट करना लोगो के गले की हड्डी बन गयी है और चोरों के इस साहसिक कारनामें से वाजार वासी दहशत में है।