
ओटीएस योजना के तहत कैंप शिविर में दर्जनों उपभोक्ताओं हुआ निस्तारण
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। बिजली विभाग की ओर से एकमुस्त समाधान योजना शुरू किया गया है। सोमवार को एक्सीईन और एसडीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में जगह जगह कैंप शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं को योजना के तहत समस्या का समाधान किया गया। यह योजना 31 जनवरी तक गांव गांव में चलाया जा रहा है।
एक मुस्त समाधान योजना के तहत 73 हजार से अधिक लोगों को लाभ दिया जाना है। इस क्रम में अबतक आठ हजार से अधिक लोगों ने योजना का लाभ दिया जा चुका है। जिसके तहत लाखों का राजस्व प्राप्त हुआ है। ओटीएस योजना के तहत जांच अभियान के दौरान 77 लोगों के खिलाफ एफआईआर और 1465 कनेक्शन भी काटा गया है। साथ ही एक मुस्त योजना के तहत जगह जगह कैंप लगाकर लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस बाबत एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि 31 जनवरी तक एक मुस्त समाधान योजना के तहत लोगों को छूट का लाभ दिया जा रहा है। इसके बाद भी जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी करते हुए आरसी जारी किया जायेगा।
इस मौके पर अवर अभियंता अरूण कुमार राय,जेई इन्द्रजीत सिंह,नोडल प्रवीन सिंह,निरंजन, पंकज,गिरिश प्रजापति,राजेश,विनय पाल,अभय,बाबूराम यादव सहित अन्य बिजली कर्मी रहे।