
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। बार एसोसिएशन सकलडीहा के अधिवक्ताओं ने पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को उपविजेता सुरेश कुमार यादव को मालाफूल पहनाकर सम्मानित किया। अधिवक्ताओं ने चुनाव में बेहरत प्रदर्शन करने पर बधाई दिया। वही उपविजेता ने अधिवक्ता हित में सदैव सघर्ष करने और अधिवक्ता हित की लड़ाई लड़ने की बात कही।

सकलडीहा बार एसोसिएशन की शुक्रवार को चुनाव परिणाम में अशोक कुमार यादव 435 मत पाकर 53 मतों से विजयी हुए। वही उपविजेता सुरेश कुमार यादव को 382 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। सकलडीहा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने कहा कि हार जीत जीवन का एक हिस्सा है। बगैर बाहरी मत के जिले के अधिवक्ताओं का मत पाकर कड़ी टक्कर दिया। इसके लिये वह बधाई के पात्र है। वही वरिष्ठ अधिवक्ता दरोगा सिंह, अशोक मिश्रा,अजय कुमार सिंह, मनोज पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता हारता है तो पुन: अपील करता है। जागरूक और सजग अधिवक्ता सदैव जीत हासिल करता है। अंत में उपविजेता सुरेश कुमार यादव ने सदैव अधिवक्त हित की लड़ाई लड़ने की बात कही।
इस मौके पर अजस कुमरी सिंह, राजगोपाल सिंह, मनोज पांडेय,संजय सिंह,विरेन्द्र जायसवाल,शैलेन्द्र पांडेय,विजय प्रताप सिंह, सुभाष सिंह,आशुतोष सिंह,राजकुमार सिंह,बब्बन सिंह,आनंद यादव,विरेन्द्र तिवारी, मुलायम यादव, धर्मदेव सहित अन्य अधिवक्ता रहे।