चंदौलीजिलाब्रेकिंग

नहर का तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

परिवर्तन न्यूज चंदौली
कमालपुर। भूपौली धानापुर रजवाहा में एवती रामरूपदासपुर गांव के समीप मंगलवार को तटबंध टूट गया।इससे किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई। नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। चेताया कि नहर के टूटे तटबंध को ठीक कर बर्बाद फसल का जांचकर मुआवजा दिया जाए।अन्यथा एवती जमानिया मार्ग पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

एवती रामरूपदासपुर गांव के समीप नहर का तटबंध काफी जर्जर हो गया है। इसके लिए किसान संगठन ने कई बार जिलाधिकारी से मिलकर तटबंध को मजबूत करने का मांग किया।

जिलाधिकारी की ओर से सिंचाई विभाग को निर्देश के बावजूद भी किसानों की बात सुनने के लिए कोई अधिकारी यहां नहीं आया और ना देखने आया।इससे किसानों को बेवजह परेशानी उठानी पड़ रही है।शिकायत के बाद भी किसानों के सैकड़ों एकड़ गेंहू के फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गया। भाकियू मंडल अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि किसानों को केवल सब्जबाग दिखाने का काम किया जा रहा है। सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों को तमाम समस्या झेलनी पड़ रही है। नहर का तटबंध टूटने से किसानों का सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

प्रदर्शन करने वालों में सारनाथ चौरसिया, संतोष कनौजिया, कमिश्नर लल्लन राम,श्री राम, ओम प्रकाश सिंह, रामानंद सिंह आदि रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!