चंदौलीजिलाब्रेकिंगशिक्षा

स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा राहगिरो को गुड़ के साथ पानी पिलाकर किया संतुष्ट

चंदौली। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद चंदौली के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निकट स्काउट गाइड के द्वारा निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं सदर चंदौली के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव के द्वारा फीता काटकर राहगीरों को पानी पिलाकर शुभारंभ किया गया।

यह कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद चंदौली एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली के निर्देशन में विगत 20 वर्षों से अनवरत गर्मी के दिनों में चला आ रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त सैयद अली अंसारी एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड अंजू कुमारी के देख रेख में प्रारंभ हुआ। महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा अध्यक्षता की गई।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता कि जब कोई राहगीर प्यासा हुआ है और उसे स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा गुड़ के साथ पानी पिलाकर संतुष्ट किया जाता है तो स्वयं इन बच्चों को आशीर्वाद मिल जाता है तो हमें बड़ी खुशी है कि हमारे जनपद की स्काउट गाइड की टीम वर्षों से इस नि:शुल्क प्याऊ की परंपरा को कायम रखा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चंदौली के अध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि हमारे नगर में स्काउट गाइड के द्वारा कई कार्यक्रम किए जाते हैं जो सराहनीय है और इन बच्चों का हौसला देखकर यह लगता है कि यह बच्चे अपने जीवन में निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे,और राष्ट्र की सेवा करेंगे उन्होंने कहा की मेरे लायक जो भी सहयोग होगा हम सहर्ष करेगे। जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारी टीम प्रत्येक वर्ष निशुल्क की व्यवस्था जिला मुख्यालय के अतरिक्त तहसील मुख्यालयों पर भी करती है जो गर्मी के दिनों में इस प्रचंड गर्मी में प्याऊ की निशुल्क व्यवस्था करती है।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा ने कहा कि हम सभी मिलकर के स्काउट स्काउट गाइड की भावना से लोगों को नि:शुल्क जल उपलब्ध कराते हैं जिससे प्रचंड गर्मी में लोगों की प्यास बुझती रहे।

अंजू ने कहा कि हम सभी का दायित्व है लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने और लोगों को लगी प्यास को बुझाने का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट सैयदअली अंसारी ने किया।

आकांक्षा वर्मा, महास्वेता, शिवानी, सोनी, प्रिया, काजल, अंशिका, महिमा, जूही, रिया इत्यादि गाइड उपस्थित रही। इस अवसर पर आए हुए अतिथि गण का स्कार्फ अलंकरण कर स्वागत किया गया।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!