
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार के निर्देशन जनपद मे मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार व उनके द्वारा गठित को मिली बडी कामयाबी पुलिस टीम ने वनभीषमपुर जंगल मे अभियुक्तगण जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली व अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को 8.529 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया कोतवाली पुलिस ने बरामदगी के आधार पर चकिया कोतवाली मे मु.अ.सं. 21/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की पुछताछ मे अभियुक्तों ने बताया की बताया की हमलोग बिहार से गांजा लाकर पुडिया बनाकर इधर उधर घुमकर बेचा करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 8.529 कि0ग्रा0 गांजा एक अदद मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद की गयीं है वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रमुख रुप से। चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति
उ0नि0 दुर्गादत्त यादव उ0नि0 गिरीशचन्द्र राय हे0का0 जलभरत यादव हे0का0 दीपचन्द्र गिरी हे0का0 अरूण गिरी
का0 मुकेश कुमार प्रमुख रुप से शामिल रहे।