
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
अलीनगर। थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी लबे जीटी रोड पर अवैध रूप से फल फूल रहे डीजल व पेट्रोल के गोदाम पर एसडीएम विराग पांडेय के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा छापेमारी कर दो हजार लीटर डीजल, तेल निकालने के उपकरण, लगभग तीन दर्जन खाली ड्रम सहित पिकअप के अलावा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई।
मंगलवार को एसडीएम विराग पांडेय के नेतृत्व में इंडियन ऑयल गेट के समीप जीटी रोड पर अवैध रूप से संचालित हो रहे तेल गोदाम पर छापेमारी कर यहां से लगभग दो हजार लीटर डीजल,तीन दर्जन खाली ड्रम,तेल निकालने के उपकरण,बिहार नंबर की पिकअप सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आपूर्ति विभाग की टीम को जांच पड़ताल के लिए सौंप दिया।

छापेमारी के बाद तेल माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि ऐसे व्यापार करने वाले सभी माफियाओं को चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां तेल व्यापार के कई उपकरण भी मिले हैं। जिससे जाहिर है कि कारोबार काफी दिनों से चल रहा था। सभी सामान जप्त किया जा रहा है और जिस स्थान पर यह व्यापार फल फूल रहा था। उस स्थान के मालिक को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।