
चंदौली : जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के रूपेठा गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पांडेय ( हनुमान पांडेय) की माता स्व भगवानी देवी के निधन के पश्चात ब्रह्म भोज एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनका निधन बीते 29 मार्च को हो गया था।
कार्यक्रम में जिले के तमाम पत्रकारों के साथ-साथ जिले के कई गणमान्य, प्रशासनिक एवं प्रबुद्धजन शामिल हुए। सभी ने तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा पुण्यात्मा के मोक्ष की कामना की। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि दुनिया में मां से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। मां की कमी पूरी कर पाना संभव नहीं है, लेकिन यह विधि का विधान है कि जो आया है उसे जाना है. ऐसे में इसे ईश्वर की इच्छा मानकर जीवन में आगे बढ़ना है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों में रमेश चंद्र मिश्रा जौनपुर विधायक, जिला पंचायत सदस्य अभय शंकर पांडेय (संजय पांडेय) बबलू सिंह जिला पंचायत सदस्य, बबलू यादव प्रधान भुपौली, मुरारी यादव प्रधान बरईपुर, आचार्य जयप्रकाश तिवारी, रामसिंह चौहान त्रिपाठ प्रधान,परमहंस पांडेय समाजसेवी, मुन्ना पांडे, ओमप्रकाश तिवारी, कैलाश यादव, अंकित पांडेय, हरबंश पांडेय, (पिक्कु बाबा) अनंत पांडेय यूपी पुलिस आदि मौजूद रहे।