
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित ग्रामीण उपकेंद्र के पांचों फीडरों की आपूर्ति दिन में बंद रहेगी। ताकि गेहूं में लग रही आग की घटनाओं को रोका जा सके। बुधवार को इस संबंध में विभाग ने फैसला लिया है। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह शेड्यूल गेंहू की कटाई तक लागू रहेगा। इस कटौती से पांच फीडर सकलडीहा सेकेंड,नोनार,चहनिया,कमलापुर,कुछमन के लगभग 17 हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
दरअसल अप्रैल माह में गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार है।किसान अपनी फसल की कटाई में लगे हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर जगहों पर बिजली के तार खेतो से ही गुजरे है। ऐसे में चिलचिलाती धूप और चल रही तेज हवाओं से बिजली तार आपस मे टकरा जाते है। जिससे निकलने वाली चिंगारी खेतो में गिरती है। साथ ही पक्षि भी तार पर बैठने की वजह से जलते हुए खेतो में गिरते है। जिससे किसानों की खड़ी फसल जलकर राख हो जा रही है। किसान नेताओ व किसानो की मांग पर विभाग ने दिन में बिजली आपूर्ति बंद करने का निर्देश दिया है।
एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि इसके तहत 10 से 4 बजे तक कुल 6 घंटे लगातार आपूर्ति बंद रहेगी। वही 4 बजे से सुबह 10 बजे तक आपूर्ति बहाल रखा जाएगा।