
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। वरिष्ठ समाजसेवी, व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा राष्ट्रीय महासचिव प्रशासनिक अजय कुमार मिश्रा की माता श्री मति बेईला देवी (83) का बृहस्पतिवार की देर रात्रि लंबी बीमारी के चलते उनके गांव ऊकनी बिरमराय मे उनका निधन हो गया, उनकी मृत्यु से गांव में शोक की लहर छा गयी।