
चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित सकलडीहा इंटर कालेज मे यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर विद्यालयों में काफी सर्तकता बरती गयी। गुरूवार को हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की गहनता से जांच पड़ताल किया गया। इसके बाद उन्हें कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति दिया गया। परीक्षा को लेकर सभी कमरों में सीसी कैमरा सहित अलर्ट मूड में शिक्षक रहे।
सकलडीहा इंटर कॉलेज, जयहिंद सलेमपुर सहित क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में सुबह की पाली में हाईस्कूल और दूसरे पाली में इंटर की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर सभी सेंटरों पर अलग से स्टे्रटिक मजिस्टे्रट के साथ केन्द्र व्यवस्थापक तैनात रहे। प्रत्येक कक्षा में कक्ष निरीक्षक सीसी टीवी के माध्यम से परीक्षार्थियों की निगरानी में जुटे रहे। केन्द्राध्यक्ष डा. एस के लाल ने बताया कि नकल विहिन और सुचिता पूर्ण परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रशासन कटिवद्ध है।
इस मौके पर स्टैटिक मजिस्टे्ट अवेधश सिंह, सत्यमूर्ति ओझा,डा. प्रमोद पांडेय, घनश्याम पांडेय सहित अन्य कक्ष निरीक्षक व पुलिस फोर्स मौजूद रहे।