
एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल कार्रवाई कर सबको सुरक्षित निकाला
प्रशासन की हिदायत के बाद भी नाविक ओवरलोडिंग से नही आ रहे बाज
नाव चालक और उसके मालिक पर मुकदमा दर्ज कर होगी कार्रवाई
वाराणसी। गंगा किनारे उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार की सुबह मानमंदिर घाट पर नौका विहार करते हुए अचानक से यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। घाट पर मौजूद लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही तत्काल मौके पर जल पुलिस प्रभारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। टीम की त्वरित कार्यवाही के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद शहर में पलट प्रवाह होने से शहर में हर तरफ भीड़ ही भीड़ है। इस भीड़ का फायदा उठाने के लिए चारों ओर से श्रद्धालुओं एवं सैलानियों को ऑटो, रिक्शा, नाव सहित अन्य पर बैठा कर ओवरलोडिंग कर रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को देखा गया। जहां मान मन्दिर घाट पर गंगा में दो नाव आपस में टकरा गई और एक नाव पलट गई। जिसमें दर्जनों सैलानी मौजूद रहे। सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ, जल पुलिस एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और मदद के लिए दौड़ पड़े।
इस बाबत अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चन्नप्पा का कहना है की एक बड़ा नाव था। जिसमें 58 सैलानी सवार थे और छोटी नाव पर छः सैलानी बैठे थे। इस दौरान बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई। जिसमें छोटी नाव पलट गई। उन्होंने बताया की जिनको सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। उसमें से दो को चोट आई हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और नाव चालक एवं उसके मालिक पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।