
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। क्षेत्र के अहिकौरा गांव में रविवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अपने अपने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।पहलवानों के हर एक दांव पर दंगल प्रेमी ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन करते रहे।
मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य ने कहा कि कुश्ती ग्रामीण क्षेत्रों का खेल है। लेकिन पहलवानों ने इसका महत्व बढ़ा दिया है।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारा देश प्रतिनिधित्व कर रहा है।हम सभी को पुरानी परम्परा को बरकरार रखने के लिए सबको आगे आना होगा। कुश्ती दंगल को बढ़ावा देने की जरूरत है।

दंगल प्रतियोगिता में सत्यम दिया को शुभम बेलवानी को,अजीत बसगांवा को उपेन्द्र देवकली को,प्रिंस अहिकौरा को मोनू खोनपुर को,इंद्रजीत अहिकौरा को विशाल बेलवानी को,सूरज अहिकौरा ने उपेन्द्र देवकली को,निखिल खोनपुर ने चंदन बेलवानी को, नितिन बेलवानी ने जयकुमार अहिकौरा को,राजकुमार जुड़ा हरधन ने शुभम बेलवानी को,अमित बेलवानी ने सत्यम दिया को पटखनी दिया। दंगल प्रेमियों ने पहलवानों के हर एक दांव पर ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन करते रहे।दंगल को देखने के लिए काफी भीड़ जुटी रही।
इस मौके पर प्रधान सनोहर पासवान,भरत मौर्य,संतोष मौर्य,अमित त्रिपाठी, भगवान दास,दीनानाथ शर्मा, डॉ0 लालता, रघुवंश मौर्य,सोनू तिवारी, राजनाथ यादव, जयराम तिवारी, चंद्रिका मौर्य लोग उपस्थित रहे।