
परिवर्तन न्यूज चंदौली
धानापुर। विकास खंड क्षेत्र के रामरुपदासपुर गांव में सरस्वती पूजा समारोह के सम्पन्न होने के उपलक्ष्य मे गांव में खेल एवं मेले का भव्य आयोजन किया गया है।

बताया गया है कि यह आयोजन गांव के नवयुवक मंगल दल द्वारा 49 वर्षों से हो रहा है। उसी के उपलक्ष्य में आगामी छह फरवरी गुरुवार को महिला बालीबाल प्रतियोगिता तथा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता कराई जाएगी साथ ही सात फरवरी शुक्रवार से शनिवार तक पुरुष बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसके अलावा वहां पर मेले का भी आयोजन है। जिसके मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और प्रमुख धानापुर अजय सिंह रहेंगे।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रोहित पाठक, व्यवस्थापक संजीव पांडेय (बंटी) क्रीड़ा प्रभारी राम नगीना पांडे, (दाढ़ी बाबा) मेला प्रभारी नंदू यादव, लालजी यादव, संरक्षक सतीश पांडेय रहेंगे।