कुंभ जा रहे यात्रियों की बस मे तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने खड़ी बस में मारी जोरदार टक्कर: दो महिलाओं की मौत, कई यात्री घायल

परिवर्तन न्यूज चंदौली
अलीनगर। थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई पर मंगलवार को उस समय घटना हुई जब रात में ढाई बजे के आसपास कुंभ स्नान करने के लिए बिहार के पटना जिले के कदम कुआं थाना क्षेत्र के महुआटोली से प्रयागराज जाने वाले लगभग 26 यात्रियों को लेकर जा रही मीनी बस रुकी, काफी यात्री उतर कर चाय पीने के लिए जाने लगे उसी के दौरान वहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक आई और खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई और पहले से उसमें बैठे कुछ यात्रियों को चोट लगी और दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। तथा दर्जन भर यात्री घायल हो गए दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां इकट्ठे हो गए घायलों की सहायता करते हुए तत्काल उन लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
थोड़ी देर में वहां पुलिस एवं कई एंबुलेंस पहुंच गयी। सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दो महिलाओं जिसमें प्रिया मोदी (35) तथा कविता (35) को मृत घोषित कर दिया। तथा की हालत गंभीर देखते हुए डॉ. अजय सिंह ने उन्हें बी एच यू ट्रामा सेंटर भेज दिया। शेष घायलों को हल्की चोट लगी थी। उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस ने उक्त ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।