
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 63 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें अधिकारियों ने सात का मौके पर निस्तारण किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कई अधिकारी हस्ताक्षर बनाकर चले जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताया। चेताया कि ऐसे अधिकारियो को चिन्हित कर कार्रवाई के लिये पत्र भेजा जायेगा। अंत में राजस्व सहित तहसील दिवस पर पड़ने वाले समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह,सीओ रघुराज,एसडीओ सतीश कुमार,बीडीओ विजय कुमार सिंह ,अजय बहादूर सिंह,सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।