अध्यात्मचंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगशिक्षा

बाजारों में सजने लगीं दुकानें ,आज दोपहर से खरीददारी शुरु: नवरात्रि से पहले ही फलों की कीमत में तेजी से उछाल

शहर में नवरात्र के लिए आदिशक्ति के मंदिर सजना शुरू हुए, कल से होगी आराधना

चंदौली। शारदीय नवरात्र कल से शुरू होने वाली हैं। नवरात्र को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बाजार सजने लगे हैं। देवी भक्त मंदिर की साफ सफाई में लग गए हैं। कलाकार नवदुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रुप दे चुके हैं। इसके साथ ही विभिन्‍न जगहों पर पंडाल लगाने की तैयारियां शुरू हो गई। देवी मंदिरों में भी नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

शरदीय नवरात तीन अक्टूबर से शुरू होंगी। नगर से लेकर गांव कस्बों तक में मां दुर्गा की आराधना की तैयारियां शुरू हो गई है। शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में साफ-सफाई के साथ विद्युत साज-सज्जा का कार्य शुरू हो गया है। शारदीय नवरात्र में जिले के प्रमुख बाजारों, कालोनियों, सहित गली मोहल्लों में आदिशक्ति को विराजित कर नौ दिन तक पूरे भक्तिभाव के साथ साधना करने की परंपरा है।

पंडालों का निर्माण शुरु

देवी मां को विराजित करने के लिए पंडालों का निर्माण शुरू हो गया है। मूर्तिकार विभिन्न स्वरूपों में मिट्टी की देवी प्रतिमाओं को आकार देने में लगे हैं। मूर्तिकारों ने बताया कि हर वर्ष के भांति शेर पर सवार मां दुर्गा के अलावा, कालीमाता, देवी के नौ स्वरूपों को देवीभक्त शक्ति के पूजन के लिए पसंद कर रहे हैं।

मूर्तियों का श्रृंगार कर चुके कलाकार

कलाकार मूर्तियों का रंगों से मां का श्रृंगार कर चुके हैं। तीन अक्टूबर को घटस्थापना के साथ आदिशक्ति विराजित की जाएंगीं। नौ दिन तक आराधना कर नवमी व विजय दशमी के दिन विसर्जित किया जाएगा।

पितृ विसर्जन के साथ ही लौटेगी बाजारों की रौनक

आज पितृ विसर्जन के साथ ही करीब 15 दिन से सुने पड़े बाजारों में फिर से रौनक लौट आयेगी। इसके लिए दुकानदारों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। पितृ पक्ष में बाजार में दुकानदारी बहुत कम होती है। नवरात्रि के साथ ही सभी दुकानों में रौनक लौट आई है। हर दुकानदार नए ऑफर के साथ अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। बाजारों में मां दुर्गा की लहंगा चुन्नी और उनकी साज, सज्जा के लिए दुकानें सज गई है। इसके साथ ही उपवास में फलाहार रहने के लिए फलाहार की सामग्री व फलों के अलावा सूखी मेवा की भी खरीदारी का दौर जारी है।

मां के मंदिरों में हो रही साफ- सफाई

नवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना का विशेष पर्व शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ गुरुवार से हो रहा है, जो पूरे 9 दिनों तक चलेगा। इसको लेकर तैयारी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को ही मंदिरों में साफ-सफाई शुरु हो गई। नवरात्रि उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए मंदिरों में साफ-सफाई के साथ लाइटिंग व सजावट भी की गई है। आज सुबह से ही मंदिरों में नवरात्रि की तैयारी को लेकर उत्साह रहेगा।
नवरात्रि का सीधा मतलब मां दुर्गा की विशेष पूजा का होता है। प्रथम शैलपुत्री, दितीय ब्रह्मचारी, चंद्रघंटा, चतुर्थ कुष्मांडा, पंचम स्कंध माता, षठम कात्यायानी, सप्तम कालरात्रि, अष्टम महागौरी नवम सिद्धदात्रि देवी यानी देवी माता के नौ स्वरूप देवी की प्रत्येक दिन उपवास रखकर पूजा अर्चना इन नवरात्रि में की जाती है।

इन दिनों माता की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इसको लेकर घरों से लेकर मंदिरों में साफ सफाई का दौर जारी है।
नवरात्रि में माता की जगराता का भी दौर चलता है। इसको लेकर भी जिले से लेकर बाहर की भजन कीर्तन की पार्टी बुक कर ली गई है। वहीं, नवरात्रि से पहले ही फलों की कीमत में तेजी से उछाल आया है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!