
चंदौली। जिले के सकलडीहा, विकास खंड के फुल्ली गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर अवैध कब्जा का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। तहसील प्रशासन से ग्राम सभा की नवीन परती भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा को लेकर तहसील प्रशासन को पत्रक सौपा। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोशा देते ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस किया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे हुए थे।
फुल्ली गांव में कई नंबर नवीन परती के रूप में दर्ज है। जिस पर ग्राम सभा की ओर से ग्राम पंचायत का खेल मैदान व राशन की दुकान बनवाने के लिये प्रयास किया जा रहा था। आरोप है गांव के कुछ लोगों द्वारा बीती रात को उक्त नवीन परती भूमि पर जोताई कर दिया गया है। सुबह इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग दर्जनों लोग लामबंद होकर तहसील मुख्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तत्काल अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर तहसील प्रशासन को पत्रक सौपा। इस मौके पर विरोध जताने वालों में विक्रमा, संदीप, प्रदीप, विनोद, सुमीत, बिसानी, सुभाष, राजेश, संजय, नंदलाल सुरेश सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण रहे।