
चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज सभागार में मंगलवार को विश्वविद्यालय मे भारत सरकार द्वारा यूजीसी के मल्टी डिसीप्लिनरी कार्यक्रम जम्मू कश्मीर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को 11 बजे से प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं को देखने व सुनने की व्यवस्था की गई।
प्राचार्य की दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के तहत लघु फिल्म को भी देखा गया। जिसमें उप-प्राचार्य प्रोफेसर पीके सिंह प्रोफेसर दया निधि सिंह प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह प्रोफेसर उदय शंकर झा प्रोफेसर विजेंद्र सिंह डॉ राजेश यादव डॉ अजय यादव डॉक्टर इंद्रजीत सिंह डॉक्टर दयाशंकर सिंह यादव डॉक्टर संदीप कुमार सिंह डॉक्टर अमन मिश्रा डॉक्टर यागीनाथ पांडे डॉक्टर सीता मिश्रा डॉक्टर वंदना डॉक्टर पवन ओझा डॉक्टर अभय कुमार वर्मा डॉक्टर योगेंद्र तिवारी डॉ उमेश चतुर्वेदी डॉ प्रीतम उपाध्याय आदि प्राध्यापकों के साथ लगभग 250 छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को देखा एवं सुना।