चंदौलीब्रेकिंग

फुलवरियॉं वाया सेमरा मार्ग क्षतिग्रस्त रहगीर हलकान

परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र स्थित फुलवरियॉ वाया सेमरा मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढ़े दुर्घटना को कारण बन रहे है। जिससे आयेदिन लोग गिरकर चोट-चोटिल होते रहते है। उस मार्ग से इतना जबरदस्त तरीके से अबैध खनन हेतु बड़े-बड़े वाहन डम्फर सहित टैक्टर दौड़ें कि सड़क के परचक्खे उखड़ गये।

जबकि ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मार्ग एक दशक पूर्व बनवाया गया था परन्तु आज तक उक्त मार्ग का रिपेयर और ना ही निर्माण करवाया गया बल्कि उसमें दाद खाज करते हुए अबैध खनन माफियाओं द्वारा इतनी मिट्टी की ढ़ुलाई हुई कि सड़क ही टेढ़ी हो गयी। नतीजा यह है कि मार्ग के दोनो पटरियॉ अस्तित्व विहीन हो गयी है लोगो का कहना है कि विकास का दावा पेश करने वाले नेता व प्रतिनिधि भी इस मार्ग की तरफ मुॅह मोड़ लिये है। जब-जब चुनाव आता तो ग्रामीणो सब्जबाग सुनहरे सपनों की झड़ी लगा देते है। ग्रामीणों ने फुलवरियां व सेमरा मार्ग का अतिशीघ्र निर्माण कराये जाने की मांग की है ताकि समस्या से निजात मिल सके।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!