
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। माघ की मौनी अमावस्या को लगने वाले स्नान के महापर्व को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुडे़ व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्ड़े ने बृस्पतिवार को को मां भागीरथी के पश्चिम वाहिनी बलुआ गंगा घाट पर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निरीक्षण करते हुए समीक्षा बैठक की। जिसमेें डीएम निखिल टी फुडे़ ने सर्वप्रथम स्नान घाट, रैन बसेरा, व मेले लगने वाले स्थानों का एक-एक कर विधिवत निरीक्षण करते हुए मातहतों को शक्त निर्देश दिया।
गंगा घाट की साफ-सफाई व समतलीकरण, पानी में बैरेकेटिगं, गोताखोरों की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, पानी टैंकर की व्यवस्था, जल निगम द्वारा नलों की व्यवस्था बलुआ में करने का निर्देश दिया, साथ ही बाजार में लगे जर्जर विधुत तारों को शीघ्र बदलवाने का निर्देश बिजली विभाग को दिया। साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को बलुआ व चहनिया कस्बा में तैनात करने, पी०डब्ल्यू०डी० विभाग के अधिकारियों को सड़क पर व गंगा नदी में बैरीकेटिगं तथा सड़क मरम्मत कराये जाने व जिला पंचायत द्वारा जगह-जगह रोशनी हेतु जनरेटर द्वारा लाईट की व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया। अलाव की व्यवस्था, गंगा घाट पर चूना छिड़काव व महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनावाये जाने को कहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो एम्बुलेसं व दवा शिविर व चिकित्सकों की तैनाती, खोया पाया केन्द्र, अग्निशमन दल को गंगा घाट पर तैनाती का निर्देश दिया।
इस अवसर पर बिजली विभाग, जिला पंचायत अवर अभियंता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी, खण्ड विकास अधिकारी, पी०डब्लूडी विभाग अधिशासी अभियंता, एक्सीएन जल निगम, बलुआ थानाध्यक्ष एडीओ पंचायत व जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।