
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की गुरूवार को कस्बा स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में सदर ब्लॉक के पदाधिकारियों का सर्व सम्मत से गठन किया गया। चयनित पदाधिकारियों को मालाफूल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कैंप कार्यालय पर एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की गठन को लेकर जिलाध्यक्ष रामदिलास और जिला महामंत्री ज्ञानचंद्र कांत के नेतृत्व में चयन की प्रक्रिया शुरू हुआ। जिसमें सदर ब्लॉक पर सर्व सम्मत से अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश मेहरा और मंत्री पद पर सूबेदार का चयन किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती और विस्तार पर जोर दिया गया। अंत में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन का निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कार्य व विस्तार करने का संकल्प दोहराया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामदिलास,जिला महामंत्री ज्ञान चंद्र कांत,संगठन मंत्री निठोहर सत्यार्थी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल ,मनोज कुमार,अजय भारती,चंदन कुमार, ओमप्रकाश अंबेडकर आदि लोग मौजूद रहे।