
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह के निर्देश पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लिये गरीब परिवार का सर्वे तेज कर दिया गया है। गुरूवार को सचिव और रोजगार सेवक घर-घर जाकर गरीब परिवारों की जानकारी ले रहे है। पात्र लाभार्थियों का ऑनलाइन फीड बैक भी भर रहे है। सर्वे कार्य पूरा होने पर गरीब परिवार के लोगों को सरकार की हर योजना के तहत उन्हें लाभ दिलाया जायेगा।
केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से गरीबो को पक्का घर देने की कवायद तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से हर गांव में गरीब लाभार्थियों का सर्वे कराया जा रहा है। ऐसे लाभार्थी अब तक पीएम और सीएम आवास सहित अन्य योजना से वंचित है। ऐसे अत्यंत गरीब लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उनकी पूरी जानकारी शासन को भेजी जाएगी। इसी सूची के आधार पर उनको आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
इसको लेकर गांवों में सचिव और रोजगार सेवक डोर टू डोर लोगो से संपर्क कर जानकारी ले रहे हैं। सर्वे को लेकर लोग काफी उत्साहित है।और उनको जल्द आवास मिलने की उम्मीद है। ग्राम पंचायत अधिकारी पवन दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का सर्वे किया जा रहा है। जिससे पात्र लोगो का चयन कर सूची शासन को भेजी जा सके। आगे इसी आधार पर आवास मिलेगा। इस मौके पर रोजगार सेवक गुड्डु यादव,विकास यादव सहित अन्य मौजूद रहे।