
सकलडीहा में जगह जगह ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि और अलग से लगाये जायेगें ट्रांसफार्मर
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। इस बार गर्मी में सकलडीहा कस्बा सहित आसपास गांव के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिये विभाग की ओर से तैयार तेज कर दिया गया है। मंगलवार को एक्सीईन विपिन कुमार के निर्देश पर एसडीओ सतीश कुमार और जेई मनीष कुमार टीम के साथ सकलडीहा कस्बा में सर्वे कर नये ट्रांसफार्मर लगाने का स्थल का सर्वे किया। इसके साथ ही जगह जगह ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि करने की बात कही।
सकलडीहा,नागेपुर,टिमिलपुर,तेन्दुई, ईटवा,सिरोहुपुर और दुर्गापुर सहित आसपास गांव के बिजली उपभोक्ताओं को इस बार गर्मी में बिजली की ओवर लोडिंग और ब्रेक डाउन की समस्या से निजात दिलाने की कवायद तेज कर दिया गया है। इस क्रम में सकलडीहा सधन तिराहे पर सौ केवीए का एक ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा। इसके साथ ही टिमिलपुर रंगवर्षा मार्ग पर 250 का ट्रांसफार्मर अतिरिक्त लगाया जायेगा। इसके अलावा कोतवाली के पास लगी ट्रांसफार्मर की क्षमता 400 केवीए किया जायेगा। इसके अलावा तेन्दुई में भी अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाये जाने के लिये सर्वे किया गया।
एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली गर्मी में मिले इसके लिये विभाग की ओर से सर्वे किया जा रहा है। जगह जगह डबल पोल और चबुतरा का निर्माण कराया जा रहा है।
इस मौके पर अवर अभियंता मनीष कुमार, ठेकेदार गुड्डु सिंह,अजय कुमार,नितिन,प्रवीन,पंकज सहित अन्य मौजूद रहे।