
बीडीओ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को अर्पित किया श्रद्धा सुमन
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर माने जाने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष प्रदेश में मनाया जा रहा है। काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों की ब्रिटिश राज के विरुद्ध भयंकर युद्ध छेड़ने की ईच्छा से हथियार खरीदने के लिये ब्रिटिश सरकार का ही खजाना लूट लेने की यह एक ऐतिहासिक घटना थी।
जो नौ अगस्त 1925 को क्रांतिकारियों ने किया था। जिससे ब्रिटिश सरकार के हुकूमत की चूले हिल गए थे। उक्त बातें बीडीओ केके सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन सौवें वर्षगांठ कार्यक्रम में शुक्रवार को चतुर्भुजपुर ( बरठी ) में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, एडीओ सहकारिता आशीष सिंह, एडीओ आईएसबी हवलदार यादव, ग्राम प्रधान अरविंद कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।