चंदौलीजिलाब्रेकिंगशिक्षा

प्रबंध तंत्र द्वारा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली

सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज मे शुक्रवार को महाविद्यालय प्रबंधन तंत्र के प्रबंधक राकेश कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ अमित कुमार शर्मा, कमलापति पांडेय, बच्चा यादव, अनिल कुमार , राजेंद्र यादव, हरि मोहन पाठक, विजय कुमार, राजू शर्मा सहित सम्मानित सदस्य महाविद्यालय पहुंचकर महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

महाविद्यालय में प्रबंध तंत्र के प्रथम आगमन पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। प्राचार्य ने महाविद्यालय की वस्तु स्थिति तथा नैक मूल्यांकन से संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक कार्य कराई जाने के संबंध में प्रबंध तंत्र से वार्ता की प्रबंधन तंत्र को महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास एवं प्रगति से अवगत कराया तथा आवश्यक एवं मूलभूत विकास कार्य तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता जिसमें छठ छात्रों को कक्षा में बैठने के लिए उचित फर्नीचर की व्यवस्था ,पेयजल, तथा महाविद्यालय भवन के टूट-फूट की मरम्मत तथा रंग रोगन कराई जाने पर अपनी सहमति दी।

प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उचित शिक्षा का माहौल प्रदान करने के लिए प्रबंध तंत्र कटिबंध्द है। तथा समय-समय पर प्राचार्य एवं प्रबंध तंत्र की आम सहमति से महाविद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं पर प्राथमिकता से कार्य कराया जाएगा। तथा आने वाले निकट भविष्य में स्नातक कृषि की मान्यता हेतु प्रयास किया जा रहा है।

महाविद्यालय सभागार में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक जिम प्रोफेसर पीके सिंह, प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह, प्रोफेसर विजेंदर सिंह, प्रोफेसर एमपी सिंह, प्रोफेसर समीम राईन, पुस्तकालय अध्यक्ष अजय कुमार यादव, डॉ अभय कुमार वर्मा, डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ मनीष राय, डॉक्टर वंदना, दीपक दुबे, रविंद्र नारायण, बृजेश यादव, शाहिद समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

प्रबंध तंत्र के द्वारा परिचय सम्मेलन के साथ-साथ महाविद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की तथा उसके समाधान के लिए भरपूर प्रयास करने का आश्वासन दिया।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!