
चंदौली परिवर्तन न्यूज़
सकलडीहा। लोकसभा चुनाव की शंखनाद हो गया है। इसको लेकर रविवार को ब्लॉक मुख्यालय से पंचायत विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी युवा मतदाताओं को मतदान करने की अपील किया गया। इसके साथ ही बुर्जुग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की जानकारी दिया।
लोक सभा का चुनाव सात चरणों में कराये जाने की चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दिया गया है। शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दिया गया है। तहसील प्रशासन से लेकर पंचायत विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है।

एसडीएम अनुपम मिश्रा और तहसीलदार राहुल सिंह की ओर से मतदाता जागरूकता रैली का उत्सावर्धन किया जा रहा है।
ब्लॉक मुख्यालय से पंचायत विभाग की ओर से एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी। मतदान करना सबका अधिकार,लोकतंत्र की है पहचान ,अठ्ठारह वर्ष की आयु पूरी मतदान करना जरूरी आदि स्लोगन के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी।
इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय सचिव पवन दूबे, संजय यादव, प्रिया मौर्या, मिथिलेश गुप्ता,सतीश यादव, लल्लन राय, सुदर्शन,महेन्द्र लहरी,माया देवी, आशा सहित अन्य रहे।