
तहसील प्रशासन की मनमानी कार्रवाई को लेकर लेखपालों में भारी आक्रोश
लेखपालों ने निलंबन वापसी नहीं होने पर आन्दोलन तेज करने की चेतावनी
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील ईकाई की ओर से पदाधिकारियों का मंगलवार को दूसरे दिन भी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। लेखपालों ने तहसील प्रशासन की मनमानी कार्रवाई के खिलाफ आन्दोलन तेज करने की चेतावनी दिया। उधर लेखपालों के अनिश्चित कालीन हड़ताल से दूसरे दिन भी परेशान रहे।

लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन लेखपालों की जायज मांगों का बार बार अनदेखी कर रही है। अनुरोध के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। हक हकूकी की बात कहने पर झूठा आरोप लगाते हुए निलंबन की कार्रवाई किया जा रहा है। लेखपालों ने बकाया भुगतान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के पत्रावली पर त्वरित कार्रवाई व एसीपी (सुनिश्चित वेतन प्रोन्नति ) में त्वरित कार्रवाई की मांग उठाया।। अंत मे लेखपालों ने निलंबन बहाली तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।
इस मौके पर विरोध जताने वालों में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिला मंत्री विरेन्द्र मोहन कौशल, तहसील अध्यक्ष चंदन यादव, प्रेमानंद मौर्य, सुरेन्द्र, अम्बरीश सिंह,रामजनम प्रशांत, चन्द्रप्रकाश त्यागी,कपिलदेव यादव नंदलाल,रंजना सिंह,श्वेतिमा सिं, शशीकला,भूपेन्द्र बहादूर,ओमप्रकाश,संजय पचौरी,सुभाष, चन्द्रकांत यादव, दीपराज पंकज,संजय मौर्या, रामकेश, रामबली, सुनील यादव, विनोद कुमार आदि लेखपाल मौजूद रहे।