
चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में “प्रोजेक्ट अलंकार सहयोगी अनुदान योजना” के तहत् मुख्यमंत्री द्वारा सैयदराजा स्थित नेशनल इण्टर कालेज सैयदराजा में रविवार को ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना की तर्ज पर माध्यमिक विद्यालयों में नव निर्माण ,पुन र्निर्माण तथा जीर्णोद्धार हेतु प्रोजेक्ट अलंकार योजना प्रारंभ की गई है।
इस योजना के शुरुआती चरण में 75 साल से अधिक पुराने विद्यालयों के जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण योजना है। इसके तहत् प्रदेश के 46 विद्यालयों को शुरुआती चरण में शामिल किया गया है। जिसमें मिर्जापुर तथा वाराणसी मंडल में एकमात्र माध्यमिक विद्यालय नेशनल इण्टर कालेज सैयदराजा का चयन प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत्
हुआ है। योजना के तहत् नेशनल इण्टर कालेज में शिक्षण कक्ष का नव निर्माण तथा पुन र्निर्माण शामिल है। सरकार की प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत् 25% अंशदान विद्यालय की प्रबंध समिति के द्वारा किया जाना है। जब कि 75% अनुदान सरकार द्वारा आवंटित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जुबली इण्टर कालेज गोरखपुर से प्रदेश के चयनित माध्यमिक विद्यालय के प्रोजेक्ट अलंकार योजना का भी शिलान्यास किया गया। उक्त योजना में चयनित विद्यालयों के कार्य जल्द ही कार्यदायी संस्था के द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक डा.जयप्रकाश ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की आधार भूत संरचनाओं का विकास होगा,तथा विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं को अच्छी सुविधा प्राप्त होगीं।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने प्रोजेक्टर अलंकार योजना के लिए विद्यालय के चयन हेतु शासन के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को धन्यवाद देते हुए विद्यालय के विकास हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त किया।
नेशनल इण्टर कालेज सैयदराजा में प्रोजेक्ट अलंकार सहयोगी अनुदान योजना के तहत् आयोजित प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम निवास तिवारी, प्रबंधक अवध बिहारी सिंह,सांसद प्रतिनिधि अमित अग्रहरि,प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रियांशु सिंह लब्बी सिंह, मंगला सिंह,बच्चा बाबू, बच्चा सिंह ,ओंकार सिंह ,जनार्दन सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक गण ,मारकण्डेय प्रसाद, सत्येंद्र गुप्ता,भारत भूषण सिंह,राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे। सतीश कुमार सिंह एवं रजनीश के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन संपन्न हुआ।