
23 से 27 अक्टूबर तक चीन के चियांग में हेागा आइसीएफ ड्रैगन बोट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता
28 अक्तूबर से चार नवंबर तक फिलीपिंस में विश्व चैंपियनशिप आइसीएफ ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में लेंगे भाग
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। धरहरा गांव निवासी वाटर स्पोर्ट्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभय सिंह का चीन के यचांग में 23 से 27 अक्तूबर तक और फिलीपिंस में 28 अक्तूबर से चार नवंबर तक आयोजित आईसीएफ ड्रैगन बोट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में चयन हुआ है। भारत की 25 सदस्यीय टीम में उनका चयन किया गया है। वह इस समय टीम के साथ भोपाल में कैंप कर रहे हैं। अभय सिंह टीम के साथ वर्ल्डकप प्रतियोगिता में 21 अक्तूबर को देर रात रवाना होंगे। उनके वर्ल्डकप प्रतियोगिता में चयन होने पर गांव वासियों में हर्ष है।

धरहरा के अभय सिंह के पिता सुभाष चंद्र सिंह भोपाल में कृषि विभाग में कार्यरत थे। अभय सिंह ने कड़ी मेहनत से झीलों के शहर भोपाल में कैनोइंग ( वाटर बोट ) खेल में अपना नाम स्थापित किया। आज अभय कैनोइंग में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। पिछले 20 वर्षों में उन्होंने देश विदेश में प्रतिभाग कर कई मेडल बटोरे हैं। एशियन खेल सहित वर्ष 2018 में चीन के जर्काता में आयोजित 18वे एशियन गेम में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। जिसपर सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल ने मेडल व पांच लाख रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया था। भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन की ओर से वर्ल्डकप टीम में चयन की सूचना मिलने पर अभय सिंह टीम के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए। अभय सिंह का चयन फिलीपिंस में 28 अक्तूबर से चार नवंबर तक होने वाले आईसीएफ ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है।
उनके इस चयन से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह,प्रधान श्वेता सिंह, नान्हक पांडेय, अमित तिवारी आदि गांव वासियों ने हर्ष जताया है।