
Story By- पंकज तिवारी
परिवर्तन न्यूज़ डेस्क
चंदौली। विकास खंड क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार कि भोर करीब 3 बजे विद्या तिवारी के घर में सांप दिखा. जिसे देख जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तब उन्होंने बताया कि घर में सांप घुस गया है।
ग्रामीणों की मदद से सर्प विशेषज्ञ महेश सिंह बाबा मिर्जापुर को बुलाया गया। उन्होंने रेस्क्यू करते हुए काफी मशक्कत के बाद विषधर सांप को पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया। विद्या शंकर ने बताया कि बच्चा हमारा शौच करने के लिए भोर करीब 3 बजेे उठा तो उसने देखा कि आंगन में सर्प घूम रहा है। बच्चा हमारा काफी डर गया था. हम लोग काफी दहशत में थे बाबा के आने के बाद से राहत की सांस ली है।