
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने चहनिया से सकलडीहा की ओर आते समय बुधवार की देर शाम एक मैजिक वाहन से दो गोवंशों के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तस्कर के पास से एक जिंदा कारतूस और तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने गुरूवार को पशु तस्कर सहित अन्य सहयोगियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए पकड़े गये तस्कर को न्यायालय से जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में खलबली मच गयी है।
उपनिरीक्षक सुरेश सिंह सकलडीहा सधन तिराहा के पास सात बजे करीब वाहन चेक कर रहे थे। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि सैदपुर से चहनिया के रास्ते से एक मैजिक वाहन पर पशुओं को लादकर सकलडीहा की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही सधन तिराहा स्थित एक आरा मशीन के पास घेरा बंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दिया। पुलिस को देखते हुए पशु तस्कर गाड़ी मोड़कर भागने लगे। जिसमें एक पशु तस्कर कूदकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। जिसमें एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़ा गया तस्कर बलिया जनपद के नरही थाना के सोहाव गांव निवासी धनंजय वर्मा बताया गया। जिसके पास से अवैध तमंचा और एक बार बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वही मैजिक वाहन से दो पशुओं को मुक्त कराया गया।
इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये चालक ने बताया कि पिछले दो साल से सैदपुर निवासी हवलदार यादव और वाहन स्वामी दीपक यादव रसूकाबाद गाजीपुर के साथ कम दाम में आसपास के गांव से पशुओं को खरीदकर बिहार ले जाते है। जो फायदा होता है बराबर बराबर बांट लेते है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह,उपनिरीक्षक सुरेश सिंह,हे0का0 उमाकान्त व पंकज यादव रहे।