
ऑनलाइन अंश त्रुटि सुधार पोर्टल की समीक्षा में एक आवेदन 15 दिनों तक लम्बीत रखने पर हुई कार्रवाई
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे की ओर से ऑनलाइन अंश त्रुटि सुधार पोर्टल की समीक्षा प्रतिदिन किया जा रहा है। इसके बाद भी एप के माध्यम से लेखपालों की ओर से आवेदन पत्रों को लम्बीत रखा जा रहा है। शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने अंश निर्धारण त्रुटि सुधार में लापरवाही बरतने पर आठ लेखपालों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टी जारी किया है। एसडीएम के इस कार्रवाई से लेखपालों में खलबली मचा हुआ है। एसडीएम ने चेताया कि निर्धारित समय से कार्य पूरा नहीं करने वाले लेखपाल और अधिकारी दंडित होंगे।
अंश निर्धारण में बडे पैमाने पर त्रुटि हुई है। जिसके कारण किसान से लेकर अधिवक्ता परेशान है। बीते दिनों सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से हुई त्रुटि की शिकायत जिलाधिकारी से किया था। जिसको लेकर एसडीएम ने संयुक्त रूप से राजस्व कर्मी अधिवक्ताओ की बैठक बुलाया था। जिसमें एसडीएम ने 15दिनों के अंदर लेखपाल को रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी सलेमपुर के लेखपाल सौरभ सिंह,सरायपकवान के सुशील कुमार सिंह,महेसुआ के चन्द्रकांत यादव,फरसंड मोहनपुर के नवनीत मिश्रा,अमावल की वंदना सिंह,सकरारी के राकेश कुमार सिंह,बद्रीसाड़ा से नंदलाल,फगुईया से रामबली की ओर से एक एक आवेदन 15 दिन से अधिक समय से लम्बित रखने पर एसडीएम ने सभी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टी जारी किया गया है।
इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अंश त्रुटि सुधार में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। निर्धारित समय से लम्बित रखने पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।