
सरकारी जमीन पर कब्जा कराने के आरोप में एसडीएम ने दो लेखपालों को किया था निलंबित
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बीते दिनों दो लेखपालों को कार्य में लापरवाही व सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कराये जाने के आरोप में निलंबित कर दिया था। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील ईकाई निलंबन बहाली सहित अन्य मागों को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये। गुरूवार को जिले के सभी तहसीलों के लेखपाल संघ अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया। अंत में तहसील प्रशासन और लेखपालों की संयुक्त वार्ता क्रम में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा किया।
तहसील में आये दिन लेखपालों की ओर से मनमानी किये जाने की शिकायत तहसील प्रशासन से ग्रामीणों द्वारा किया जाता था। जिसे लेकर दो लेखपालों की शिकायत की जांच अधिकारियों द्वारा किये जाने के बाद एसडीएम अनुपम मिश्रा ने निलंबित कर दिया। इसके पूर्व में भी एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया था। जिसे लेकर लेखपालों में आक्रोश बढ़ने लगा था। लेखपाल संघ ने आरोप लगाया कि बगैर लेखपालों की बात सुने और बार बार अनुरोध के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा लगातार निलंबन की कार्रवाई करने पर लेखपाल संघ अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये। गुरूवार को जिले के सभी तहसीलों के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया। अंत में देर शाम संयुक्त वार्ता क्रम में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा किया।
इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि नियमानुसार निलंबन बहाली की कार्रवाई की जायेगी।लेखपालों द्वारा कार्य करने की बात कहने पर आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर तहसीलदार अमित सिंह, नायब तहसीलदार राजेन्द्र यादव,जिलाध्यक्ष विनय सिंह, मंत्री वीरेन्द्र मोहन कौशल, तहसील अध्यक्ष चंदन यादव, प्रेमानंद मौर्य,मिथिलेश, अविनाश, प्रवीन सिंह,बीरेन्द्र यादव, आनंद, राजेश सिंह, विक्रम पासवान, संतोषसुरेन्द्र, राजेश पासवान, अरूण अवस्थी,नवनीत मिश्रा,अम्बरीश सिंह,रामजनम प्रशांत, चन्द्रप्रकाश त्यागी,कपिलदेव यादव नंदलाल,रंजना सिंह,श्वेतिमा सिंह प्रदीप सिंह, शशीकला,भूपेन्द्र बहादूर,ओमप्रकाश,संजय पचौरी,सुभाष, चन्द्रकांत यादव, दीपराज पंकज,संजय मौर्या, रामकेश, रामबली, सुनील यादव, विनोद कुमार रामबली प्रसाद,आदि लेखपाल मौजूद रहे।