चंदौलीजिलाब्रेकिंगराजनीती

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की साफ की सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा बड़ा आंदोलन- संतोष कुमार पाठक एडवोकेट

चन्दौली। जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मे नगर पालिका व रेल विभाग सब्जी मंडी में जाम गंदे नाले को लेकर निवासियों ने नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में गुरुवार को प्रदर्शन कर चेताया की अगर जल्द ही साफ सफाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

गुरुवार को सब्जी मंडी स्थित सट्टी में जाम व बदबू दे रहे गंदे नाले को लेकर वहां के निवासियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा नगर पालिका परिषद मुगलसराय को बीमारी फैलने के लिए जिम्मेदार बताया। वही अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि स्वच्छता पर नरेंद्र मोदी ने अरबों रुपए खर्च कर दिए, लेकिन आज तक मुगलसराय में नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान कभी नहीं दिख रहा है। नगर में हर जगह कूड़े का ढेर है, नालियां बजबजा रही है, यहां तक कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का मुख्य नाला जो रेलवे से होकर, सब्जी मंडी से होते हुए गंगा नदी में गिरता है, वह भी साफ नहीं है। उसमें कूड़े का अंबार इतना है कि उस पर लोग पैदल चल सकते हैं। साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर दी जाती है। इससे यहां दुर्गंध उठती है और लोग बीमार हो रहे हैं।

नगर की चेयरमैन जब सोनू किन्नर बनी थी तब उन्होंने भी कहा था कि मेरा पहला जोर साफ सफाई पर रहेगा लेकिन हुआ कुछ नहीं,पूरा नगर कूड़ा कूड़ा है। नगर की प्रत्येक गलियों में नाबदान का पानी बह रहा है। यहां तक की नगर के इस सबसे बड़े नाले की भी सफाई नहीं होती है। यदि रेलवे विभाग व पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका मिलकर इस नाले की सफाई नहीं करते तो यहां के निवासियों के साथ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ अथिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, गणेश पांडेय, विभूति नारायण, गोपाल प्रसाद पाल, निखिल गुप्ता, लालू , दिलिप कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!