चंदौलीजिलाब्रेकिंग

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया

चंदौली। जिले के पचफेड़वा स्थित एसएस हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझाकर उन्हें शांत कराया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुईया बसारिकपुर निवासी मोहन प्रसाद की 57 वर्षीया पत्नी आयुष्मान कार्ड धारक सावित्री देवी की तबीयत खराब होने पर उनके पुत्र दीपक कुमार ने उसे पचफेडवा स्थित एसएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां जांच के दौरान उनकी किडनी में पथरी पाई गई। इसका ऑपरेशन उक्त अस्पताल में शनिवार को किया गया।

परिजनों के अनुसार ऑपरेशन के बाद उसकी हालत खराब होने लगी। तब डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे चितईपुर के एक निजी अस्पताल में परिजन ले गए। रविवार की दोपहर साढ़े बारह बजे उसकी मौत हो गई। साथ ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन में लापरवाही होने की बात कही।

इससे आक्रोशित मृतका के परिजन शव लेकर पचफेडवा स्थित अस्पताल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिए। सूचना पर अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स पहुंचे। जहां उन्होंने समझाबूझाकर उन्हें शांत कराया। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!