
परिवर्तन न्यूज़ चन्दौली
शहाबगंज। बांध को पानी छोड़े जाने कर्मनाशा नदी उफान पर होने से विकास खंड के केरायगांव व जेगुरी गांव तक पहुंच गया। गांव के बाहर आने-जाने मार्ग पर पानी भर गया। गांव में पहुंच कर खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ग्रामीणों का हाल जाना और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी।
बांध का पानी छोड़ जाने से कर्मनाशा नदी उफान पर हो गयी है। जिससे सवैया हमलवार का आवागमन बन्द हो गया है। कस्बा के कर्मनाशा नदी के पुराने पुल से मंगलवार की रात्री में पानी ऊपर से बहने लगा। केराय गांव व जेगुरी गांव के सिवान व सड़कों पर पानी पर गया। जिसमें केराय गांव सवैया सम्पर्क मार्ग बन्द हो गया है। खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने केरायगांव व जेगुरी गांव का दौरा कर ग्रामीणों का हाल जाना उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी मुरली श्याम व अस्थमा को गांव के ग्रामीणों की समस्या को समय से हल करने का निर्देश दिया। साथ ग्रामीणों को आगाह किया कि अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बाधने की सलाह दी। ग्राम प्रधान को अवगत कराया की ग्रामीणों की समस्या को समय से हल करायें।
इस दौरान चिन्ता देवी, पुनम देवी, अवधेश यादव, उदयी यादव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।