शिक्षक के हत्यारों की गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की संघ ने उठायी मांग

चंदौली परिवर्तन न्यूज़
सकलडीहा। मुजफ्फरपुर में एक सिपाही ने शिक्षक को गोलियों से भून दिया। जिसे लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश है। मंगलवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज में शिक्षक संघ की बैठक में घटना की निंदा करते हुए शिक्षकों ने हत्यारोपित पुलिस कर्मी की गिरफ्तारी की मांग किया है। इस मौके पर महाविद्यालय के काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील अर्न्तगत बैराठ गांव के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की मुजफ्फरनगर में एक सिपाही ने तंबाकू के लिये गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षकों में भारी आक्रोश है।
सकलडीहा पीजी कॉलेज में शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शमीम राईन की अध्यक्षता में हुई बैठक में घटना का शिक्षकों ने पूरजोर विरोध जताया। घटना की निंदा करते हुए तत्काल हत्यारोपी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार करने की मांग किया। कड़ी से कड़ी पुलिस कर्मी को सजा दिलाते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दो करोड़ की सरकार से सहयोग दिलाने की मांग किया। कहा कि इस घटना से पुलिस की छवि को धूमिल हुआ है। अंत में मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय, उप प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह, प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव,प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह ,प्रोफेसर विजेंदर सिंह, प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर डॉक्टर दयाशंकर सिंह यादव,डॉ संदीप सिंह ,यज्ञनाथ पांडेय डॉक्टर सीता मिश्रा,वंदना कुमारी ,डॉक्टर अमन मिश्रा,डॉक्टर अजय कुमार यादव ,डॉ जितेंद्र यादव ,डॉ श्याम लाल यादव आदि रहे। अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शमीम राईन और संचालन महामंत्री डॉक्टर इंद्रजीत सिंह ने किया।