
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। थाना क्षेत्र के बघरी गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने काली मंदिर व ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर को निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर काली माता के मूर्ति से सोने की नथिया, पांच छोटे पीतल के घंटे सहित बर्तन व ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर से 10 किलो पीतल के घंटा पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह पुजारी मंदिर में पूजन अर्चन करने गया तो दरवाजे का टूटा ताला देखकर सन्न रह गया। जानकारी पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान अजीत सिंह के सूचना पर पुलिस मौके पर आकर जांच पड़ताल में जुट गई।
बघरी गांव में पुराना माता काली का मंदिर व बघरी तम्मागढ़ मार्ग पर ब्रह्म बाबा मंदिर स्थित है। दोनों मंदिरों पर प्रतिदिन दर्शन पूजन के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटती है।सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने काली माता मंदिर का बाहरी व मुख्य दरवाज़े में लगा तीन ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर माता काली की मूर्ति से सोने की नथिया व मंदिर में चढ़ावे में लगा छोटे बड़े पांच पीतल के घंटे सहित बर्तन पर हाथ कर दिया। वही दूसरी चोरी ब्रह्म मंदिर में किया गया। ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में लगा 10 किलो का पीतल का घंटा को ले गए। चोर घटना को अंजाम देने के लिए लोहे का ब्लेड इस्तेमाल किए थे।मंगलवार की सुबह पुजारी रामलग्न मंदिर के दरवाजे का टूटा ताला देखकर सन्न रह गया। सूचना पर पहुंचे धीना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि काली मंदिर व ब्रह्म बाबा मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी हुई है। घटना का जांच पड़ताल किया जा रहा है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।