
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। विकास खण्ड कार्यालय पर सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ग्राम प्रधान संघ ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कहा कि जल्द मनरेगा द्वारा कराए गए कार्य का भुगतान नही हुआ तो हमलोग आमरण अनशन पर बैठेंगे।तालाबन्दी से ब्लाक का वीभन्न कार्य प्रभावित हुआ। और ब्लाक कर्मीयो में हड़कंप मचा रहा।
प्रधानों ने आरोप लगाया कि मनरेगा का पक्का कार्य दो साल पूर्व कराया गया है। लेकिन आजतक भुगतान नही हुआ। ऐसे में जिस दुकान से मैटेरियल लिया गया है। वह दुकानदार तगादा कर रहे। जिससे आए दिन झिकझिक हो रही है। और जल्द पेमेंट करने का दबाव भी बना रहे है। इसकी शिकायत ब्लाक से लेकर जिला के उच्चाधिकारियो तक किया गया।लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ है। इससे आज सभी प्रधानों ने सामूहिक रूप से ब्लाक के गेट पर ताला बंद किया हैं।चेताया कि जल्द भुगतान नही हुआ तो आमरण अनशन पर बैठा जाएगा।इस संबंध में बीडीओ केके सिंह ने बताया कि यह शासन स्तर का मामला है। क्योंकि पूरे प्रदेश का भुगतान रुका हुआ है।
प्रदर्शन करने वालो में प्रधान संघ अध्यक्ष जेपी चौहान,टुनटुन सिंह,अश्वनी श्रीवास्तव,मन्टू पाण्डेय,सुरेंद्र यादव,राममूरत राजभर,नंदलाल यादव,दिलीप राजभर,बिहारी यादव,अमरनाथ खरवार,अनिता देवी, निखिल यादव,अर्जुन मौर्या, अनिल चौहान सहित काफी संख्या में प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।