
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। थाना क्षेत्र के डेढ़गांवा के समीप पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मौके से पकड़े गए अभियुक्त के निशानदेही पर दो अन्य बाइक बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त पर अगली कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लॉन्हे व सीओ सकलडीहा रघुराज ने पुलिस कर्मियों को अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया है। धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त जमानिया से डेढ़गांवा की ओर आ रहा है।पुलिस टीम के साथ डेढ़गांवा के समीप बाइक सवार को रोका गया।अभियुक्त से जांच में चोरी की बाइक मिली। इसको देखते हुए अभियुक्त विनय कुशवाहा उर्फ विनीत कुशवाहा निवासी खिदिरपुर अलीनगर थाना जमानिया गाजीपुर को थाने लाया गया। पूछताछ में विभिन्न स्थानों पर छिपाए गए चोरी की अन्य दो बाइक बरामद हुआ। अभियुक्त गिरोह के दीपक सिंह, अंकित गोंड,रितिक यादव के साथ मिलकर गाजीपुर के करंडा, जमानिया व सकलडीहा से बाइक चोरी किया था।पुलिस ने अभियुक्त बाल अपचारी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक ताराचंद सिंह, शेष कुमार राय, अमरेश मिश्रा, महिला कांस्टेबल रानी सिंह, कांस्टेबल रंगबहादुर सरोज, अंकित वर्मा, शंकर कुमार आदि रहे।