
बड़ी दुर्घटना का मंडरा रहा खतरा
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चंदौली। स्कूल वाहनों को लेकर जिले में आरटीओ की तरफ से अभियान चलाने की कार्यवाही मात्र छलावा बनकर रह गयी है। शहर में स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कई वाहन चालक क्षमता से अधिक बच्चों को ठूस-ठूस कर बैठा रहे हैं, जिससे बच्चों की जान को खतरा उत्पन्न हो सकता है। ये वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए बच्चों को असुरक्षित रूप से स्कूल पहुंचा रहे हैं, जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकता है।
परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की इस मामले में लापरवाही साफ नजर आ रही है। कई स्कूल वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाते हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई हो रही है और न ही वाहन चालकों में किसी प्रकार का डर दिखाई दे रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के वाहनों पर लगाम लगाने के लिए कड़े नियमों का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक है। बच्चों की सुरक्षा के साथ हो रहे इस खिलवाड़ से अभिभावक भी चिंतित हैं, लेकिन अब तक किसी ठोस कदम की पहल नहीं की गई है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिसका खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ सकता है। जनता ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएं और ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाए जो क्षमता से अधिक बच्चों को ढोकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं।