
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। बलुआ स्थित गंगा नदी में 48 घंटे में बीस फीट पानी बढ़ने से गंगा तटवर्तीय लोगों व किसानों में दहशत के साथ ही बढ़ने लगी बैचैनी गंगा नदी का पानी शमशान स्थल व टिन स्थल से होते हुए घाट पर जाने वाले मार्ग पर पहुच गया है। गंगा तटवर्ती क्षेत्रों के किसानों व ग्रामीणों को गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ कि आशंका होने कि बेचैनी के साथ ही दहशत बढ़ गई है।
शुक्रवार को दिन में तो पानी बढ़ रहा था कि अचानक रात में दस फीट व शनिवार कि रात से अब तक बीस फीट गंगा नदी मे जलस्तर बढ़ने से गंगा तट के किनारे बसे गांव महडौ़रा, कांवर,महुअरिया,पकड़ी,विशुपुर,महुआरी,सराय,बलुआ,डेरवा,महुअर कला,हरधन जुड़ा,विजयी के पूरा,गनेशके पूरा, चकरा सोनबरसा, टांडाकला, महमदपुर,सरौली,बड़गांवा,तीरगांवा हसनपुर,नादी निधौरा सहेपुर सहित अन्य गांवो के किसानों व ग्रामीणों को पानी बढ़ने से तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गंगा नदी के दर्जनों गांव बाढ़ का पानी पहुंचने से इलाके डुब जाते हैं। गंगा कटान व खेतो लगे फसलें जलमग्न होकर बर्बाद हो जाते हैं। बाढ प्रभावित इलाकों के पिड़ितो को खाने से लेकर पशुओं के चारे की विकराल समस्या उत्पन्न हो जाती है।