खेलचंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगशिक्षा

जीजीआईसी सैयदराजा की बच्चियों ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

परिवर्तन न्यूज़ डेस्क
चन्दौली। मण्डल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जीजीआईसी सैयदराजा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तीन प्रतियोगिताओं में पहली बार स्थान प्राप्त किया। शनिवार को वाराणसी स्थित आर्य महिला इंटर कॉलेज मण्डल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जीजीआईसी सैयदराजा की टीम ने प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी के मार्गदर्शन में व डॉ. सुभद्रा कुमारी के नेतृत्व में भाग लिया था।

इस मंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जीजीआईसी की अनामिका ने लोकनृत्य बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया व कुमारी राधा ने अवनद्ध वाद्य वादन में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में स्टोरी टेलिंग में अमृता कश्यप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। यह पहली बार रहा जब चंदौली जिले ने जीजीआईसी सैयदराजा की बच्चियों के द्वारा मंडल स्तरीय कलाउत्सव प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त किया। जीजीआईसी सैयदराजा के बच्चियों को लेकर गई डॉ. सुभद्रा कुमारी ने सफलता का श्रेय बच्चियों की मेहनत और विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी को दिया। उन्होंने कहा की प्रधानाचार्या मैम का कुशल दिशा निर्देशन व संरक्षण का यह परिणाम है।

उन्होंने आयोजक मंडल की आलोचना करते हुए कहा कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में 12 इवेंट थे और उन्हें 6इवेंट में तब्दील कर दिया गया जिसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। इससे प्रतिभागी काफी निराश हुए। यदि सभी इवेंट अलग-अलग होते तो हमारा परिणाम और बेहतर होता।

विदित हो कि शास्त्रीय संगीत और पारंपरिक लोक संगीत को एक में मिलाया गया। इसी प्रकार अवनद्ध वाद्य और स्वर वाद्य वादन को एक में, शास्त्रीय नृत्य व लोक नृत्य को एक में, एवम दृश्य कला द्वि-आयामी, त्रि-आयामी के साथ स्थानीय खिलौने एवं खेल तीनों को एक में; नाटक एकल अभिनय और नौटंकी को एक में सम्मिलित करके निर्णय कर प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। विभिन्न विद्यालय टीम प्रशिक्षकों ने इसे गलत बताया और कहा कि प्रतिभागियों के साथ ऐसा नहीं होना चहिए था। इसकी सूचना पहले दी जानी चाहिए थी।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!