चंदौलीजिलाब्रेकिंग

सड़क पर उड़ती धूल ग्रामीणों को बना रही बिमार,व्यापारियों में आक्रोश

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था चंदौली से सैदपुर मार्ग का निर्माण कार्य कर रही है। आरोप है कि सड़क के किनारे गड्ढा खोदकर छोड़ देने से सड़क पर उड़ती धूल गरदा से आसपास के लोग स्वास रोग से परेशान हो रहे है। वही धूल गरदा के कारण दुकानदारों का कारोबार ठप है। जिसे लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल ने सड़क पर पानी गिराने की मांग किया है।

चंदौली से सैदपुर मार्ग बीते दो साल से अधिक समय से निर्माण कार्य हो रहा है। आरोप है कार्यदायी संस्था के ठेकेदार और अधिकारियों की मनमानी के कारण जगह जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। यही नही कई जगह मार्ग पर पुलिया निर्माण को लेकर बेतरकीब बैरकेटिंग लगाया गया है। शाम होते ही धूल गरदा के कारण आने जाने वाले वाहन चालक पुलिया के समीप टकराकर चोटिल हो रहे है।

सुबह से शाम तक उड़ती धूल के कारण लोग स्वास रोग से ग्रस्ति हो रहे है। इसके साथ ही धूल गरदा के कारण परचून, मीठा, कपड़ा सहित विभिन्न प्रकार की दुकाने धूल गरदा से पट जा रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष केके सोनी, दिलीप गुप्ता, रतेन्द्र राजभर,बबलू, राजेश्वर सिंह, गोलू यादव, मुराहू विश्वकर्मा आदि व्यापारियों ने सड़क पर पानी गिराने की मांग किया है। व्यापारियों ने चेताया कि दुकान के सामने खोदी गयी गड्ढा और सड़क पर नियमित पानी नही  गिराने पर आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेंगे। उधर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कार्यदायी संस्था को नियमित सड़क पर पानी डालने का निर्देश दिया है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!