क्राइमचंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंग

लूट की घटना का खुलासा के लिये बैंक संचालक हुए लामबंद

लूट की घटना को लेकर संचालकों को कामकाज ठप कर जताया विरोध

पुलिस ने दो दिनों में लूट का खुलासा करने का दिया भरोशा

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नागनपुर गांव के समीप शनिवार को मिनी बैंक संचालक से हुई लूट की वारदात को लेकर बीसी संचालकों में आक्रोश है। रविवार को दर्जनों बीसी संचालक लेने देन का संचालन बंद करते हुए विरोध जताया। अंत में केातवाली पहुंचकर घटना की खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाया। केातवाली पुलिस ने दो दिनों के अंदर मामले का खुलासा करने व आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोशा दिया। इस दौरान बीसी संचालक तहसील मुख्यालय पहुंचकर आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा किया।

फुल्ली गांव निवासी रामजनम प्रजापति का पुत्र सुनील प्रजापति तुलसी आश्रम कस्बा में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालन करता है। शनिवार को वह पौनी यूनियन बैंक से करीब चार लाख रुपये लेकर बाइक से तुलसी आश्रम स्थित अपने मिनी बैंक आ रहा था। तभी नकाबपोश तीन बदमाशो ने पिस्टल दिखाकर रुपये से भरा बैग लूट कर नई बाजार की तरफ भाग निकले। इस घटना को लेकर तहसील क्षेत्र के मिनी बैंक संचालकों में भारी आक्रोश है। रविवार को सभी बैंक संचालकों ने सकलडीहा कोतवाली पहुँचकर मामले का 24 घंटा में खुलासा करने की मांग किया। चेताया कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी और लूट का पैसा बरामद होने तक लेन देन ठप रखने व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया। कोतवाली पुलिस ने दो दिनों के अंदर लूट का खुलासा करने का भरोशा देते हुए संचालकों को समझा बुझाकर वापस किया।

इस बाबात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह दबीश और सुराग लगाया जा रहा है। शीध्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा। इस मौके पर विरोध जताने वालों में अध्यक्ष सचिन पांडेय, राजू सिंह,मुलायम यादव,भीम सिंह,अनिल यादव,सुनील प्रजापति,रामलखन सोनकर,सुजीत कुमार यादव,बिनोद कुमार कौशिक,अनन्त श्रीवास्तव,अंगद शर्मा,अरबिंद कुमार,उमेश कुमार सहित दर्जनों बीसी संचालक मौजूद रहे।

करोड़ों का लेन देन ठप होने से उपभोक्ताओं को हुई परेशानी

लूट की घटना को लेकर मिनी बैंक संचालकों ने रविवार को काम काज को ठप रखा था। जिसके कारण सकलडीहा, धानापुर, चहनिया, कमालपुर, पौनी,नईबाजार सहित दर्जनों बैंक की मिनी शाखा के यूबीआई,बीओबी,स्टेट बैंक के अलावा प्राइवेट संचालकों के लेन देन प्रभावित रहा। करीब एक मिनी बैंक संचालकों द्वारा दस से बीस लाख का लेन देन होता है।

सीसी कैमरा से लूटेरों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

लूट की घटना को लेकर पुलिस दिन रात एक किये हुए है। शनिवार की देर रात संदिग्धों की जगह जगह दबीश के साथ रविवार को बैंक से लेकर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसी कैमरों को पुलिस खंगालने में जुट गयी है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!